मुरैना। जौरा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती के अवसर पर विश्व शांति और अहिंसा के लिए जय जगत सम्मेलन का आयोजन किया गया. सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के संदर्भ में राजनीतिक शुद्धिकरण के लिए महात्मा गांधी एवं जयप्रकाश नारायण के आदर्श प्रासंगिक हैं.
लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती के अवसर पर जय जगत सम्मेलन का आयोजन - murena news
लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती के अवसर पर विश्व शांति और अहिंसा के लिए जय जगत सम्मेलन का आयोजन किया गया. सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कार्यक्रम में शामिल हुए.
ख्याति प्राप्त गांधीवादी विचारक एसएन सुब्बाराव भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में एकता परिषद के पीवी राजगोपाल ने कहा कि जयप्रकाश नारायण और महात्मा गांधी ने आजीवन व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ी और वर्तमान में इस लड़ाई को जारी रखने की जिम्मेदारी हम सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं पर है.
गांधी जयंती के दिन राजघाट दिल्ली शुरू हुई एकता परिषद जन संगठन की जय जगत 2020 पदयात्रा का पड़ाव पिछले दिनों से महात्मा गांधी सेवा संघ द्वारा में है. पदयात्रा में देशभर के गांधीवादी और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ विदेशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा के सचिव रन सिंह परमार द्वारा इस अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर वृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया.