मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनरेगा योजना में अनियमितता, जनपद पंचायत सीईओ निलंबित - मुरैना न्यूज

मनरेगा योजना में वित्तीय अनियमितता कर रहे जनपद पंचायत सीईओ को आयुक्त विकास मध्यप्रदेश शासन भोपाल ने सीईओ को निलंबित कर दिया.

District Panchayat Office
जनपद पंचायत कार्यालय

By

Published : Feb 17, 2021, 1:11 AM IST

मुरैना।पहाड़गढ़ जनपद पंचायत सीईओ को आयुक्त विकास मध्यप्रदेश ने वित्तीय अनियमितताओं में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में सीईओ को जिला पंचायत भिंड अटैच किया गया.

नेताओं से परेशान कर्मचारियों ने की मनरेगा योजना बंद करने की मांग

40 फीसदी से अधिक राशी के एफटीओ पास

बता दें कि, पहाड़गढ़ जनपद पंचायत सीईओ ईश्वर सिंह वर्मा लगातार वित्तीय अनियमितता कर रहे थे. क्षेत्रीय नागरिकों ने लगातार सीईओ शिकायतें की. शिकायतों की जांच में पाया गया कि, सीईओ ईश्वर सिंह वर्मा मनरेगा योजना के निर्धारित मानकों से 40 फीसदी से अधिक राशी के एफटीओ पास कर रहे है. जांच में सिद्ध पाए जाने पर आयुक्त विकास मध्यप्रदेश शासन भोपाल ने सीईओ को निलंबित कर दिया है. सीईओ वर्मा को निलंबित कर जिला पंचायत भिंड अटैच किया गया. निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाहन भत्ता पाने की पात्रता रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details