मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत का मामला, ग्वालियर से आई दो सदस्यीय जांच टीम - कोरोना मरीज की मौत की जांच

मुरैना जिले में कोरोना मरीज की मौत के बाद जांच टीम गठित की गई है. बताया जा रहा है कि महिला के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी उसे अस्पताल में भर्ती करने की बजाय घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया था.

Investigation team reached Morena to investigate the death of Corona positive woman
ग्वालियर से आई दो सदस्यीय जांच टीम

By

Published : May 31, 2020, 7:06 PM IST

मुरैना।जिले में एक दिन पहले 75 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ विभाग ने महिला को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने की जगह उसे घर पर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया था. लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उसे जिला अस्पताल में एडमिट किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी. मामले की जांच करने के लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज से दो सदस्यीय टीम मुरैना पहुंची हैं.

बता दें कि देर शाम ग्वालियर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर मनीष शर्मा के नेतृत्व में मुरैना सीएमएचओ कार्यालय में जांच करने के लिए टीम पहुंची. टीम ने कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत से संबंधित सभी दस्तावेज खंगाले.

सीएमएचओ और अन्य मेडिकल स्टाफ से पूछताछ के बाद टीम जांच में जुट गई है. जांच टीम का साफ कहना है कि गंभीर महिला को घर पर क्वॉरेंटाइन किया गया था. इस बात का जवाब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को देना होगा.

वहीं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की जा रही है. बता दें कि कोरोना काल में कई जगहों से ऐसी लापरवाही की खबरें आ रही हैं, लेकिन किसी पर कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही है. देखना होगा कि मामले में कब तक कार्रवाई होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details