मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिमनी: जीत के बाद बोले रविंद्र तोमर, कहा- युवाओं को रोजगार दिलाना प्राथमिकता - कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर

मुरैना की पांच सीटों में से तीन पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. इनमें से एक दिमनी विधानसभा सीट भी है. जहां कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर जीते हैं. अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा कि, क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए उद्योग लगवाने का काम किया जाएगा.

ravindra singh tomar
रविंद्र सिंह तोमर

By

Published : Nov 11, 2020, 11:40 AM IST

मुरैना।मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर ने जीत दर्ज की है. रविंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया को करीब 26 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया है. गिर्राज दंडोतिया जो कि राज्य मंत्री भी है, जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया. अपनी जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए तोमर ने कहा कि, अब क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए उद्योग लगवाने का काम किया जाएगा.

दिया गया प्रमाण पत्र

बिकाऊ नहीं, टिकाऊ बना बड़ा मुद्दा

रविंद्र सिंह तोमर ने अपनी इस जीत के लिए बिकाऊ और टिकाऊ के मुद्दे को बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि, जिले में 500-500 रुपए में अपने लेटर पैड बेचने जैसे काम हुए हैं. जनता ने देखा कि, कितना भ्रष्टाचार हुआ है. लोगों के साथ उत्पीड़न किया गया. यही वजह है कि, क्षेत्र की जनता ने गिर्राज दंडोतिया को पूरी तरह से नकार दिया.

ये भी पढ़ें-22 साल बाद आगर में बने कांग्रेस के विधायक विपिन, कहा- क्षेत्र के विकास के लिए किसी से भी लडूंगा

'डाकू नहीं बागी रहे हैं'

रविंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, इस क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं के लिए उद्योग एक बड़ी जरूरत है. ऐसे में अब क्षेत्र में एक उद्योग बनाने का काम किया जाएगा. तोमर ने कहा कि, 'मैं पिछले दो चुनाव हार चुका हूं, इसलिए जनता ने इस बार मुझे जिताया है, चंबल में कभी डैकत नहीं रहे. यहां तो बागी रहे हैं. आज भी सीमा की सुरक्षा में चंबल के लोग सबसे ज्यादा हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details