मुरैना। मुरैना और भिंड जिले की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले आज चंबल भवन में अंतरराज्यीय सीमावर्ती समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सात जिलों के कलेक्टर के साथ एसपी, आईजी लेवल के अधिकारी शामिल हुए.
मुरैना जिले से राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमा टच करती है और चंबल नदी के साथ-साथ मुख्य मार्गो से यहां आवागमन होता है. इसलिए मुख्य मार्ग पर नियमित चौकसी रहे और सर्चिंग अभियान संयुक्त रूप से चलाया जा सके. साथ ही चंबल नदी के देवेंद्र घाटों से नाव के द्वारा लोग इधर-उधर आवागमन ना कर सकें एवं किसी भी ऐसी सामग्री और मादक पदार्थ का आवागमन ना हो, जो चुनाव को प्रभावित करें.