मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: उपचुनाव से पहले अंतरराज्यीय सीमावर्ती समीक्षा बैठक आयोजित, लिए गए ये फैसले - Morena before the by election

मुरैना और भिंड जिले की 7 सीटों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान हो, इसके लिए अंतरराज्यीय सीमावर्ती समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. पढ़िए पूरी खबर...

Interstate border review meeting
अंतरराज्यीय सीमावर्ती समीक्षा बैठक

By

Published : Oct 3, 2020, 8:38 PM IST

मुरैना। मुरैना और भिंड जिले की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले आज चंबल भवन में अंतरराज्यीय सीमावर्ती समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सात जिलों के कलेक्टर के साथ एसपी, आईजी लेवल के अधिकारी शामिल हुए.

अंतरराज्यीय सीमावर्ती समीक्षा बैठक

मुरैना जिले से राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमा टच करती है और चंबल नदी के साथ-साथ मुख्य मार्गो से यहां आवागमन होता है. इसलिए मुख्य मार्ग पर नियमित चौकसी रहे और सर्चिंग अभियान संयुक्त रूप से चलाया जा सके. साथ ही चंबल नदी के देवेंद्र घाटों से नाव के द्वारा लोग इधर-उधर आवागमन ना कर सकें एवं किसी भी ऐसी सामग्री और मादक पदार्थ का आवागमन ना हो, जो चुनाव को प्रभावित करें.

इसके लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राजस्थान के साथ संयुक्त रूप से समन्वय बनाकर पेट्रोलिंग का काम करेगी. साथ ही अपने-अपने जिले के असामाजिक तत्व और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग और स्थाई वारंटी जैसे लोगों को पुलिस चिन्हित करेगी और उनकी गिरफ्तारी में सहयोग करेगी.

7 सीटों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान हो, इसके लिए सीमा पार से किसी भी तरह के असामाजिक तत्व और अपराधियों द्वारा घुसपैठ कर उपचुनाव को प्रभावित ना किया जाए, इसके लिए बॉर्डर मीटिंग में सूचनाओं का आदान प्रदान करने, एक दूसरे को सहयोग करने और समन्वय बनाकर सीमा पर संयुक्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details