मुरैना। 21 जून को पूरी दुनिया 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मनाती है. 5 हजार सालों से योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है. योग न केवल आपके शरीर को रोगों से दूर रखता है, बल्कि आपके मन को भी शांत रखने का काम करता है. योग के महत्व को समझते हुए मुरैना जिले में इसकी अलख जगाने का बीणा उठाया है योगाचार्य जय किशन ने. जय किशन बच्चों को योग सिखाने का काम करते हैं. इसके लिए उन्होंने योग को खेल और प्रतियोगिताओं से जोड़ा है.
जय किशन की पहल का ये असर हुआ है कि, आज मुरैना से 35 से अधिक बच्चों ने योग प्रतियोगिताओं में स्टेट से लेकर नेशनल, इंटर नेशनल लेवल तक शहर का नाम रोशन किया है. इन बच्चों का हौसला कोरोना काल में भी कम नहीं हुआ है.
योग से बीमारियों को हराया
योगाचार्य जय किशन की स्टूडेंट प्रिया गोयल बताती हैं कि, उन्हें कई बीमारियां थीं. जिसके बाद उन्होंने योग करना शुरू किया. पहले भी घर पर ही योग करतीं थीं, लेकिन फिर इस संस्था से जुड़ीं. योग के जरिए उन्होंने इन बीमारियों पर कंट्रोल पा लिया है. अंकिता ने लोगों को योग करने का संदेश भी दिया.
स्टूडेंट करेंगे योग
योगाचार्य जय किशन ने बताया कि, कोविड-19 के चलते अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्र सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. जिनका पालन करते हुए 3 मिनट का वीडियो बनाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही योग संस्थान 21 जून को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक ऑनलाइन योगा करवाएंगे. इस दौरान उनके स्टूडेंट भी योगा करेंगे.