मुरैना। प्रदेश में कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति और उठापटक साफ तौर से देखी जा सकती है. सरकार के आदेश पर अधिकारियों की जनसुनवाई तो होती ही थी और विधायक भी समय-समय पर जनसुनवाई करते थे, लेकिन अब कांग्रेस के नेता भी अपने आप को बड़ा साबित करने के लिए अलग- अलग जन सुनवाई कर रहे हैं.
कांग्रेस में मची जनसुनवाई की होड़, क्या नेता, क्या विधायक - congress internal dispute
कांग्रेस में इन दिनों हर नेता अपने आप को बड़ा साबित करने की कोशिश में जुटा है और इसके लिए जनसुनवाई का सहारा ले रहे है. प्रशासनिक अधिकारी और विधायक सहित अब कांग्रेस के नेता भी जनसुनवाई करने में जुट गए हैं.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश मावई ने अपने कार्यालय में जन सुनवाई की. अध्यक्ष के अनुसार विधायक व्यस्त रहते हैं. ऐसे में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने की कोशिश की जाएगी. वहीं विधायक रघुराज कंषाना का कहना है कि संगठन के नेताओं का काम संगठन को चलाने का होता है. दोनों नेताओं के बयानों से साफ है कि कांग्रेस आंतरिक विरोध से जूझ रही है