मुरैना। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर निर्दलीय प्रत्याशी राजीव शर्मा का प्रचार वाहन जब सुभाष नगर की तरफ जा रहा था. तब ही अचानक शॉर्ट सर्किट से वाहन में आग लग गई. आग लगने के बाद चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई.
चुनावी प्रचार के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी की वाहन में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची ज़िन्दगी - निर्दलीय प्रत्याशी राजीव शर्मा
मुरैना जिले में निर्दलीय प्रत्याशी राजीव शर्मा चुनावी प्रचार कर रहे थे, इसी दौरान प्रचार में लगी एक वाहन में आग लग गई,जिसके बाद ड्राइवर ने वाहन से कुद कर अपनी जान बचाई.
निर्दलीय प्रत्याशी के वाहन में लगी आग
आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. गनीमत ये रही जिस समय आग लगी उस समय केवल चालक अकेला ही था, आग लगने के दौरान ओवरब्रिज पर यातायात कुछ देर के लिए रुक गया.