मुरैना। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने गुरूवार को अपनी मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन शुरू किया. बरसों से सरकारी भूमि पर मकान बनाकर रह रहे लोगों को आवासीय भूमि के पट्टे एवं आवासहीन गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की मांग की है. धरना आंदोलन को संबोधित करते हुए माकपा नेता ने केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों के साथ स्थानीय प्रशासन पर गरीबों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.
शहर विभिन्न हिस्सों में बरसों से सरकारी जमीन पर मकान बनाकर रह रहे सभी गरीबों एवं आवासहीनों को आवास दिए जाने की मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, दलित शोषण मुक्ति मंच, जनवादी नौजवान सभा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, अतिक्रमण हटाओ अभियान विरोधी संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है.