मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी ने कसा तंज, कांग्रेस ने स्वीकारी बात - mp

प्रदेश में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर जहां एक तरफ बीजेपी कांग्रेस को घेरने में लगी है वहीं कांग्रेस ने भी यह बात स्वीकार की है.

प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी ने कसा तंज

By

Published : Oct 22, 2019, 8:19 PM IST

मुरैना। जिले में अपराधियों के हौसले दिनों- दिन बुलंद होते जा रहे हैं. बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आम जनता परेशान है और डर के साए में जीने को मजबूर है. बीजेपी के महापौर अशोक अर्गल का कहना है कि विधानसभा चुनावों के बाद कुछ विधायक ऐसे चुनकर आ गए हैं, जिनका कानून से कोई लेना देना नहीं है.

प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी ने कसा तंज
प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए अशोक ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में सारे डकैतों का सफाया हो गया था, लेकिन अभी 9 महीने में ही सभी डकैत गुट फिर से सक्रिय हो गए हैं और आपराधिक घटनाओं में जमकर बढ़ोत्तरी हुई है. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनावों के बाद कुछ एमएलए ऐसे चुनकर आ गए हैं, जिनका कानून से कोई लेना देना नहीं है. वह अपना ही अलग कानून चला रहे हैं. वहीं कांग्रेस विधायक ने भी यह माना है कि पिछले कुछ दिनो में लूट की आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं और कुछ रसूखदार इन्हें बढ़ावा दे रहे हैं, जिनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस अधीक्षक असित यादव की माने तो हाल ही में हुई घटनाओं में अपराधियों की पहचान हो चुकी है, जिनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details