प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी ने कसा तंज, कांग्रेस ने स्वीकारी बात - mp
प्रदेश में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर जहां एक तरफ बीजेपी कांग्रेस को घेरने में लगी है वहीं कांग्रेस ने भी यह बात स्वीकार की है.
प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी ने कसा तंज
मुरैना। जिले में अपराधियों के हौसले दिनों- दिन बुलंद होते जा रहे हैं. बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आम जनता परेशान है और डर के साए में जीने को मजबूर है. बीजेपी के महापौर अशोक अर्गल का कहना है कि विधानसभा चुनावों के बाद कुछ विधायक ऐसे चुनकर आ गए हैं, जिनका कानून से कोई लेना देना नहीं है.