मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का पोस्टर हटाने पर भड़के कांग्रेसी, फूंका मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का पुतला - ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह

ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आवेश में आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झूमाझटकी की, जिसके विरोध में कैलारस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका का पुतला दहन किया.

Congress workers burn effigy of Minister Pradyuman Singh
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह का पुतला दहन किया

By

Published : Sep 18, 2020, 9:29 AM IST

मुरैना। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ग्वालियर आने वाले हैं, जिनके आगमन पर स्वागत के लिए शहर भर में बैनर- पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अच्छा नहीं लगने पर नगर निगम के जरिये कमलनाथ के स्वागत में लगे कांग्रेस के होर्डिंग, बैनर, पोस्टरों को उतरवाया. जिसका विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के फूलबाग चौहारे पर किया, इसी दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने आवेश में आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झूमाझटकी की.

जिसके विरोध में कैलारस ब्लॉक कांग्रेस ने गुरुवार को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का पुतला जलाया. इस मौके पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि, 'मंत्री अपने पद और सत्ता में ये भूल गए है कि, क्या सही है और क्या गलत है'. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से झूमा झटकी बिल्कुल गलत है, जिसका विरोध करते हुए कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details