मुरैना। जिले के बामोर तहसील क्षेत्र में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण और दावा आपत्ति का काम चल रहा है. इसी दौरान तहसील न्यायालय परिसर में दावे आपत्तियों को लेकर ग्राम पंचायत भवनपुरा के दो पक्षों में हाथापाई हो गई.
तहसीलदार के सामने ही दो पक्षों में जूतम-पैजार, घंटों बाधित रहा दावा-आपत्ति का काम - मुरैना
मुरैना में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर दावा-आपत्ति जताने के दौरान तहसीलदार कक्ष में ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
![तहसीलदार के सामने ही दो पक्षों में जूतम-पैजार, घंटों बाधित रहा दावा-आपत्ति का काम clashed during the claim objection work panchayat election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5199880-thumbnail-3x2-img.jpg)
तहसील न्यायालय परिसर में दावा आपत्ति को लेकर विवाद
तहसील न्यायालय परिसर में दावा आपत्ति को लेकर विवाद
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद दावा-आपत्ति जताने का बुधवार को आखिरी दिन था. बानमोर तहसीलदार अनिल राघव सुनवाई कर रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्ष मारपीट करने लगे. जिसके बाद कर्मचारियों ने तहसीलदार कक्ष के दरवाजे बंद कर दिए और पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 लोगों को हिरासत में लिया, तब जाकर तहसील परिसर में अन्य दावे आपत्ति का काम शुरू हो सका. इस दौरान लगभग एक घंटे से अधिक समय तक काम प्रभावित रहा.
Last Updated : Nov 28, 2019, 2:01 PM IST