मुरैना।मुरैना में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर रामजानकी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा में एक अनूठा नजारा दिखाई दिया, जहां यात्रा में पृथ्वी के संरक्षण से संबंधित जागरूकता का संदेश का संदेश दिया.
कलश यात्रा में पर्यावरण बचाने का संदेश, लोगों को किया गया जागरूक - पर्यावरण बचाओ संदेश
मुरैना में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा कराई जा रही श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा में पृथ्वी के संरक्षण से संबंधित जागरूकता का संदेश दिया गया.
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा निकाली गई अनूठी कलश यात्रा को राहगीरों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया. क्योंकि श्रीमद् भागवत कथाओं में अभी तक सिर्फ आस्था, श्रद्धा और धर्म का संदेश दिया जाता था. लेकिन पहली बार किसी कलश यात्रा में पृथ्वी के संरक्षण से संबंधित जागरूकता का संदेश शहरवासियों ने देखा. जहां सिर पर कलश रखकर चल रही महिलाओं के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे हाथों में जल, जंगल और पर्यावरण बचाने का संदेश देने वाली तख्तियां लेकर चल रहे थे.