मुरैना। मध्य प्रदेश में लॉकडाउन के चलते सरकार भले ही गरीबों के लिए कितना ही इंतजाम कर रही हो लेकिन विभागों में भ्रष्टाचार इतना चरम पर है कि इस परेशानी के समय पर भी गरीबों का राशन खाया जा रहा है. जहां मुरैना की कैलारस तहसील में परेशान मजदूरों ने नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया.
नगर परिषद कार्यालय पहुंचे मजदूर, राशन नहीं मिलने से हैं परेशान - मुरैना
मध्यप्रदेश सरकार ने 3 महीने का राशन देने की घोषणा की है. लेकिन फिर भी जरूरतमंदों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है. मुरैना के कैलारस तहसील में राशन ना मिलने से परेशान मजदूरों नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया.
नगर परिषद कार्यालय पहुंचे मजदूर
लॉकडाउन में मजदूरों के पास अब भोजन-पानी के लिए कोई साधन नहीं है. मध्यप्रदेश सरकार ने 3 महीने का राशन देने की घोषणा तो कर दी लेकिन सरकारी राशन की दुकानों से राशन नहीं बांटा जा रहा है. जिससे परेशान होकर मजदूर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. जहां किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं किया और घंटों तक मजदूरों की सुनवाई करने कोई नहीं आया. वहीं इस मामले में प्रशासनिक अधिकारी सरकार द्वारा 3 महीनों का राशन वितरण किए जाने की बात कही जा रही है.
Last Updated : Apr 30, 2020, 3:47 PM IST