मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोटालों भरा रहा शिवराज का कार्यकाल- पूर्व मंत्री गोविंद सिंह - entire family of cm shivraj

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल को घोटालों भरा बताया है.

Former Cabinet Minister Govind Singh
पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह

By

Published : Oct 30, 2020, 12:46 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश में चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दौर आ गया है, बीजेपी 30 अक्टूबर को मुरैना की पांचों विधानसभाओं में रोड शो करने जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे. इस रोड शो को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि, 'बीजेपी चाहे कितने भी रोड शो कर ले पर प्रदेश की जनता बीजेपी को उनकी खरीद-फरोख्त के लिए सबक सिखाने के लिए तैयार है'.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का बयान

ये भी पढ़े-भैय्या जी का अड्डा: जौरा में कैलारस शुगर मिल शुरू कराना बड़ा मुद्दा, जो काम करेगा वोट भी उसी को मिलेगा

गोविंद सिंह के अनुसार 'शिवराज सिंह चौहान का कार्यकाल घोटालों का कार्यकाल रहा है, चाहे पीएमटी घोटाला हो, चाहे व्यापमं घोटाला हो, चाहे डंपर घोटाला हो या नर्मदा में रेत खनन का घोटाला हो. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज के पूरे परिवार को इन घोटालों में लिप्त बताया है.

बता दें, मुरैना जिले की पांच विधान सभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें मुरैना, सुमावली, जौरा, दिमनी और अंबाह शामिल है, इन क्षेत्रों में जीत के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है आज बीजेपी के स्टार प्रचारकों द्वारा ये रोड शो किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details