मुरैना। प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव ने सबलगढ़ में 6.5 करोड़ की लागत से बने सिविल हॉस्पिटल का लोकार्पण किया. इस अवसर पर विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने प्रभारी मंत्री के सामने कई मांगे रखी गईं. जिनमें सिविल हॉस्पिटल के अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी, डिजिटल एक्सरे मशीन, पैरामेडिकल स्टाफ एवं सुरक्षा व्यवस्था शामिल है.
सबलगढ़ को मिला 6.5 करोड़ का सिविल अस्पताल, प्रभारी मंत्री लाखन सिंह ने किया लोकार्पण - सिविल हॉस्पिटल का लोकार्पण
भारी मंत्री लाखन सिंह यादव ने सबलगढ़ में साढ़े 6 करोड़ की लागत से बने सिविल हॉस्पिटल का लोकार्पण किया. इस अवसर पर विधायक बैजनाथ कुशवाहा द्वारा प्रभारी मंत्री के सामने कई मांगे रखी गई.
![सबलगढ़ को मिला 6.5 करोड़ का सिविल अस्पताल, प्रभारी मंत्री लाखन सिंह ने किया लोकार्पण Minister in charge inaugurated the hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5292902-thumbnail-3x2-img.jpg)
प्रभारी मंत्री ने अस्पताल का किया लोकार्पण
प्रभारी मंत्री ने अस्पताल का किया लोकार्पण
इसके साथ ही सबलगढ़ को जिला बनाने की मांग भी रखी गई. इस पर प्रभारी मंत्री लाखन सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि वो जल्द ही इस बारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर समस्या का समाधान निकालेंगे.
इस अवसर पर वार्ड-11 के नागरिकों ने जलभराव की समस्या को लेकर प्रभारी मंत्री कलेक्टर विधायक का घेराव किया. प्रभारी मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही जलभराव की समस्या का भी समाधान निकाला जाएगा.
Last Updated : Dec 6, 2019, 11:45 PM IST