मुरैना। जिले में एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर दिखा है, अम्बाह इलाके के तोर कुंभ गांव में अज्ञात बीमारी के चलते तीन किसानों की 50 भेड़ों की मौत हो गई थी. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था, जबकि 100 से अधिक भेड़ों की तबीयत बिगड़ गई थी, इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रदर्शित किया था, जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक कमलेश जाटव डॉक्टरों की टीम के साथ गांव में किसानों के बीच पहुंचे.
50 भेड़ों की मौत के बाद डॉक्टरों की टीम के साथ गांव में पहुंचे विधायक - sheeps dead
ETV भारत के खबर प्रकाशित करने के बाद क्षेत्रीय विधायक डॉक्टरों की टीम के साथ उस गांव में पहुंचे, जहां तीन किसानों की 50 भेड़ों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से अधिक भेड़ों की तबीयत अब भी खराब है.
वहीं डॉक्टरों की टीम मृतक भेडों का पोस्टमार्टम कर रही है. साथ ही बीमार भेड़ों का इलाज भी शुरू कर दिया गया है. अम्बाह विधायक कमलेश जाटव ने 3 से 4 हजार रुपए सरकार से दिलाए जाने के साथ विधायक निधि से किसानों की हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है.
इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार किसान हितैषी हैं, हमेशा दुख की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है और पशुपालक किसानों की सरकार हरसंभव मदद करेगी. साथ ही डॉक्टरों की टीम को कहा है कि किसानों की भेड़ों का इलाज कर बीमारी का खुलासा किया जाए. अगर कोई बीमारी हो तो इसका इलाज किया जाए. अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा.