मुरैना। जिले में एक ओर उपचुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है, वहीं एक दृश्य ऐसा भी देखने को मिल रहा है जो खुद में कई सवालों को खड़ा कर रहा है. जिले में रेत माफिया के सामने पुलिस और प्रशासन भी नतमस्तक होता नजर आ रहा है. हर बार कार्रवाई की बात की जाती है, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते रेत माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
मुरैना:बीजेपी का झंडा लगाकर धड़ल्ले से दौड़ रहे अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर, प्रशासन की कार्रवाई पर उठे सवाल
जिले में रेत माफियां धड़ल्ले से अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर घूम रहे हैं, जिसपर बीजेपी का झंडा भी लगा हुआ है, वहीं पुलिस और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
नेशनल हाइवे पर बीजेपी का झंडा लगाकर धड़ल्ले से दौड़ रहा,अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर
दरअसल जिले के नेशनल हाईवे-3 पर अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली बीजेपी का झंडा लगाकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं. जिनपर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है, उपचुनाव में कुछ प्रत्याशी ऐसे भी खड़े हैं जिनपर खुलेआम रेत माफियाओं को सरक्षण देने का आरोप भी लग रहा है, जिसके कारण न तो उनपर पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है, और न ही प्रशासन.