मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लग्जरी कार से अवैध शराब की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार - शराब

मुरैना पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 38 पेटी अवैध शराब जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है.

Illegal liquor smuggling,luxury car-trafficking carbs
अवैध अंग्रेजी शराब की 23 पेटी बरामद

By

Published : Feb 27, 2021, 6:36 PM IST

मुरैना।चंबल अंचल का मुरैना जिला हमेशा से रेत माफियाओं के लिए बदनाम रहा है. लेकिन अब शराब माफियाओं के लिए भी बदनाम होता जा रहा है. ऐसे में मुरैना पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामला जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र के पूठ गांव का है. जहां गांव के पास बाजरे की करब में अवैध शराब छुपाई गई थी. जिसे अम्बाह थाना पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछ्ताछ कर रही है.

  • शराब की बड़ी खेप जब्त

अम्बाह थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पूठ गांव में रहने वाला रवि तोमर अवैध शराब का कारोबार करता है. इसी सूचना पर अम्बाह थाना पुलिस ने पूठ गांव पहुंचकर झुन्डा वाला कुआं पर जाकर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी रवि तोमर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो साथी फरार होने में सफल रहे. जब पुलिस ने कुएं के आसपास तलाशी ली. जिसमें पुलिस को बाजरे की करब में छुपाई गई अवैध शराब मिली. पुलिस ने अवैध अंग्रेजी की 15 पेटी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी रवि तोमर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • शराब तस्करी में लग्जरी कारों का इस्तेमाल

मुरैना में शराब की तस्करी में माफिया लग्जरी गाड़ियों का भी उपयोग कर रहे है. नूराबाद थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे से एक लग्जरी कार से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. लग्जरी कार से अवैध अंग्रेजी शराब की 23 पेटी बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार शराब और गाड़ी की कीमत लगभग 7 लाख से अधिक है. नूराबाद थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

बता दें कि जिले में अवैध तरीके शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सुनील कुमार पांडे ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details