मुरैना।चंबल अंचल का मुरैना जिला हमेशा से रेत माफियाओं के लिए बदनाम रहा है. लेकिन अब शराब माफियाओं के लिए भी बदनाम होता जा रहा है. ऐसे में मुरैना पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामला जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र के पूठ गांव का है. जहां गांव के पास बाजरे की करब में अवैध शराब छुपाई गई थी. जिसे अम्बाह थाना पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछ्ताछ कर रही है.
- शराब की बड़ी खेप जब्त
अम्बाह थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पूठ गांव में रहने वाला रवि तोमर अवैध शराब का कारोबार करता है. इसी सूचना पर अम्बाह थाना पुलिस ने पूठ गांव पहुंचकर झुन्डा वाला कुआं पर जाकर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी रवि तोमर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो साथी फरार होने में सफल रहे. जब पुलिस ने कुएं के आसपास तलाशी ली. जिसमें पुलिस को बाजरे की करब में छुपाई गई अवैध शराब मिली. पुलिस ने अवैध अंग्रेजी की 15 पेटी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी रवि तोमर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है.