मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सब्जी की गाड़ी में कर रहे थे अवैध शराब की Smuggling, दो आरोपी गिरफ्तार - crime news mp

मध्यप्रदेश में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के बाद से कई जिलों में अवैध शराब तस्करी (illegal liquor smuggling) के मामलों में इजाफा हुआ है. हाल ही में मुरैना जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों की अवैध शराब जब्त की है.

Police seized liquor worth lakhs
पुलिस ने जब्त की लाखों की शराब

By

Published : Jun 3, 2021, 2:25 PM IST

मुरैना।कोतवाली थाना पुलिस ने आज एक बार फिर अवैध शराब (illicit liquor) की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़ी गई अवैध शराब की किमत 2 लाख 88 हजार रुपये बताई जा रही है. यह अवैध शराब राजस्थान से लाई जा रही थी. जिसे नैनागढ़ रोड से सब्जी से भरी गाड़ी के नीचें छिपाकर ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने आबकारी अधिनियम (excise act) के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध शराब और गाड़ी को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब शराब की तस्करी के संबंध में पुलि आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

कोरोना कर्फ्यू में बढ़ी तस्कर

प्रदेश सरकार द्वारा जब से कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगाया गया है तभी से मुरैना जिले में अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई है. जिले में शराब बड़ी मात्रा में राजस्थान से लाई जा रही है. पिछली बार भी कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई शराब राजस्थान (Rajasthan) से लाई जा रही थी. हाल ही में की गई कार्रवाई के दौरान 8 पेटी शराब बिस्किट के बक्सों में भरकर लाई जा रही थी.पुलिस ने 60 पेटी 2 लाख 88 हजार रुपए की शराब सहित 19 लाख रुपए की गाड़ी जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details