मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छैरा मानपुर गांव की झाड़ियों से मिली 175 क्वार्टर अवैध शराब - Morena

छैरा मानपुर गांव में अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपए बताई जा रही है.

Illegal Counterfeit Liquor
अवैध नकली शराब

By

Published : Jan 23, 2021, 8:38 AM IST

मुरैना। छैरा मानपुर गांव में जहरीली शराब कांड से 25 लोगों की मौत के बाद प्रशासन की टीम अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है, इसी क्रम में छैरा मानपुर गांव में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की.

छैरा मानपुर गांव में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, आए दिन छैरा मानपुर गांव के तालाब, खेत, खलियान कुआं और अब झाड़ियों में भी शराब मिल रही है. आबकारी विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर छैरा गांव के मीठा कुएं के पास से झाड़ियों में अवैध शराब के 175 क्वार्टर जब्त किए हैं.

नकली और जहरीली शराब का गढ़ बन चुके छैरा-मानपुर गांव में अभी भी लावारिस हालत में शराब मिलने का क्रम जारी है. आबकारी विभाग की टीम को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि छैरा गांव के मीठा कुआं के पास झाड़ियों में अवैध शराब रखी हुई है. सूचना के आधार पर प्रशासन ने अवैध शराब को जब्त किया.

गौरतलब है कि इसी मीठे कुएं से बुधवार को शराब का जखीरा निकला था. झाड़ियों से जब्त शराब की कीमत लगभग 20 हजार रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा आबकारी विभाग की टीम ने दोनारी गांव में दीपू गुर्जर के घर पर भी छापा मारा, लेकिन वहां शराब नहीं मिली. दीपू गुर्जर को बड़ा शराब माफिया बताया जा रहा है, इसके साथ ही मुखबिर की सूचना पर दिमनी थाना पुलिस ने वित्तपुरा गांव के खेतों में दबिश दी, जहां शराब की खाली पेटियां मिलीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details