मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल नदी से रेत का अवैध खनन, 2 ट्रकों पर राजसात की कार्रवाई - illegal mining

मुरैना में ट्र्क ड्राइवर ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए तेज रफ्तार से वाहन चलाकर फरार होने की कोशिश की, इसी दौरान एक कार ट्रक की चपेट में आ गई. हालांकि इस हादसें में कार सवार 4 लोग बाल बाल बच गए. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने 2 ट्रकों पर राजसात की कार्रवाई की है.

morena news , illegal mining, chambal river
चंबल का अवैध उत्खनन

By

Published : Feb 22, 2021, 9:02 PM IST

मुरैना। जिले में चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन कर ग्वालियर की तरफ जा रहे एक ट्रक ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए ट्रक को इतनी तेज गति से दौड़ाया कि आगे जा रही कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे जा रही बस में कार जा घुसी, कार में सवार 4 लोग बाल-बाल बच गए.

  • पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया

ट्रक को यातायात पुलिस ने पकड़ लिया. थोड़ी ही देर बाद पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक के ड्राइवर ने पुलिस को देख ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया. इस मामले में कार मालिक की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने टक्कर मारने वाले रेत के ट्रक ड्राइवर पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने दोनों ट्रकों को राजसात करने के लिए वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है.

  • ट्रक ने कार को मारी टक्कर

चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 0511 मुरैना से ग्वालियर की ओर जा रहा था. नेशनल हाइवे-3 पर न्यू कलेक्ट्रेट के पास पुलिस चेंकिंग प्वाइंट लगा हुआ था. चेकिंग प्वाइंट को देखकर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक तेजी से भगाया. जिसके चलते हाईवे पर जा रही एक कार को ट्र्क ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे जा रही बस में जा घुसी, कार में सवार 4 लोग बाल बाल बच गए.

  • चेकिंग प्वाइंट देख भागने लगा ट्रक ड्राइवर

सूचना के बाद मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक में चंबल नदी की रेत भरी हुई थी. कुछ देर बाद ही एक दूसरा रेत से भरा ट्रक एमपी 06 एचसी 2651 भी वहां आ गया. पुलिस को देख ड्राइवर सड़क किनारे ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस दोनों ट्रकों को जब्त कर पुलिस लाइन ले आई और कार मालिक पुष्पेंद्र कुमार की शिकायत पर टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया. मुरैना एएसपी हंसराज सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों ट्रक मालिकों का पता लगाया जा रहा है इसके साथ ही राजसात की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सूचना कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details