मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Mar 6, 2021, 5:25 PM IST

ETV Bharat / state

अफीम की अवैध खेती, 10 करोड़ बताई जा रही कीमत

मुरैना जिले में अफीम की अवैध खेती करते पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 10 करोड़ बताई जा रही है.

illegal-cultivation-of-65-quintal-poppy
अफीम की अवैध खेती

मुरैना।जिले कीसबलगढ़ पुलिस ने अफीम की अवैध खेती करते आरोपियों को पकड़ा है. इसके साथ ही पुलिस ने 65 क्विंटल अवैध अफीम भी जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ बताई जा रही है. वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

अफीम की अवैध खेती

मुखबिर की सूचना पर नशे का बड़ा जखीरा बरामद

दरअसल सबलगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि करीब 12 किलोमीटर दूर चंबल के बीहड़ के पास ग्राम चोखपुखैरोन में 3 बीघा जमीन को समतल कर अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फसल को जब्त किया. वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

नशे का जाल! एक करोड़ की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा, उप निरीक्षक उमा परिहार, अशोक शर्मा सहायक उप निरीक्षक, जेपी पाराशर आरक्षक, अजीत सिंह, ब्रजकिशोर माहौर, सुखेंद्र ने सराहनीय कार्य किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details