मुरैना। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक के पास 9 दिन पहले तीन हथियार बंद बदमाशों से भिड़कर एटीएम की कैश वैन को लूटने से बचाने वाले सुरक्षा गार्ड और दो कैश ऑफिसरों को चंबल आईजी अनिल कुमार शर्मा और एसपी सुनील कुमार पांडे ने सम्मानित किया. आईजी और एसपी ने तीनों जाबाजों की जमकर प्रशंसा की. इस दौरान उन्हें प्रशंसा पत्र के साथ-साथ नगद इनाम भी दिया गया.
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि, 9 मार्च को एमएस रोड पर एक्सिस बैंक के एटीएम में सीएमएस एजेंसी की कैश वैन रुपए जमा करने आई हुई थी. कैश वैन में साढ़े 8 लाख रुपए थे. एसपी बंगले और एक्सिस बैंक के बीच वाली सड़क पर ये कैश वैन रुकी और रुपयों से भरा थैला लेकर कैश ऑफिसर दीप सिंह तोमर, कैश ऑफिसर लोकेन्द्र सिंह तौमर और सुरक्षा गार्ड किशनवीर सिंह सिकरवर गाड़ी से उतरे. तभी बाइक से आए तीन हथियार बंद बदमाशों में से दो बदमाश रिवॉल्वर से फायर करने लगे. कैश वैन को लूटने का प्रयास करने लगे. इस दौरान कैश वैन के सुरक्षा गार्ड किशनवीर सिकरवर और दोनों कैश ऑफिसरों ने बदमाशों का डटकर सामना किया. इसमें सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. एक ऑफिसर की कमर में गोली लग गई, लेकिन फिर भी उन्होंने कैश वैन को लूटने से बचा लिया.
बदमाशों से भिड़ने वाले सुरक्षा गार्ड और कैश ऑफिसरों को IG ने किया सम्मानित - एसपी सुनील कुमार पांडे
कैश वैन को लूटने से बचाने वाले सुरक्षा गार्ड और दो कैश ऑफिसरों को चंबल आईजी और एसपी ने नगद पुरुस्कार और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया.
बदमाशों से भिड़ने वाली पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. एसपी सुनील कुमार पांडे ने तत्काल अज्ञात आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया. लूट के प्रयास की घटना के 16 घंटे बाद ही पुलिस ने शार्ट एंडकाउंटर में अन्तर्राजिय लुटेरे रामप्रीत गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. कैश वैन को लुटने से बचाने वाले सुरक्षा गार्ड किशनवीर सिंह सिकरवार को चंबल आइजी अनिल कुमार शर्मा और एसपी सुनील कुमार पांडे ने 31 हजार रुपये नगद और एक प्रशंसा पत्र दिया. इसके अलावा कैश ऑफिसर दीप सिंह तोमर और लोकेंद्र सिंह तोमर को भी 11-11 हजार रुपए का नगद इनाम और प्रशंसा पत्र दिया.
इस दौरान आईजी ने कहा कि आप तीनों के साहस ने बड़ी घटना को रोक दिया. आपका यह साहस कई लोगों को प्रेरणा देगा.