मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: मकान में हुए विस्फोट से पति- पत्नी और बच्चे की मौत, दो की हालत गंभीर - मकान में हुए विस्फोट से

मुरैना में बुधवार की सुबह एक मकान में अचानक विस्फोट होने मकान गिर गया. इस हादसे में पति- पत्नी सहित एक बच्चे की की मौत हो गई. वहीं दो बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Nov 4, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Nov 4, 2020, 12:38 PM IST

मुरैना। मुरैना के जिगनी गांव में बुधवार की सुबह एक मकान में अचानक विस्फोट होने से पति पत्नी सहित एक बच्चे की की मौत हो गई. वहीं दो बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो, मृतक अवैध रूप से देसी पटाखे बनने का व्यापार करता था, जिसके चलते बारूद में हुए धमाके से ये हादसा हुआ है. हालांकि की पुलिस फिलहाल मामले की जांच की बात कह रही है.

मकान गिरने से तीन की मौत

वहीं कुछ लोग मकान में विस्फोट की वजह सिलेंडर फटना बता रहे हैं. फिलहाल मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि, एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद ही सामने आएगा कि, मकान में विस्फोट कैसे हुआ है. उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मकान में विस्फोट
माता बसैया थाना क्षेत्र के जिगनी गांव में विस्फोट होने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी दो बार अलग-अलग घरों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है. लोगों का कहना है कि दीपावली के समय कई लोग अवैध रूप से देसी पटाखे बनाने का काम करते हैं. जिसके चलते हादसे की संभावना हमेशा बनी रहती है.
Last Updated : Nov 4, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details