मुरैना।जिले के महुआ थाना क्षेत्र मेंअवैध संबंध के शक में एक युवक ने ससुराल से पत्नी को लाने के बाद रास्ते में पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी. हत्या के 4 दिन बाद महिला का शव सरसों के खेत में मिला है. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है
पुलिस ने बताया कि 5 जनवरी को बिहारी का पुरा गांव निवासी लोचन निषाद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी सुमन निषाद भूमिया बाबा मंदिर के दर्शन करने की बात कहकर घर से दोपहर में निकली थी. देर रात होने के बाद भी वह घर वापस नहीं आई. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी, सुमन के पिता ने उसके पति पर भी शक जताया था. जांच में पुलिस को पता चला कि वीरपुर कुथियाना निवासी उसके पति भोलू निषाद के साथ बाइक पर बैठकर जाते हुए देखा गया है. इस बात का पता चलते ही पुलिस ने महिला के पति भोलू से पूछताछ की तो उसने पूरा राज उगल दिया. पुलिस ने आरोपी पति के बताए गई जगह रठा गांव के पास सरसों के खेत से सुमन का शव बरामद किया है.