मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की गला घोटकर की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार - अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या

मुरैना जिले में महुआ थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

morena
पत्नी की गला घोटकर की हत्या

By

Published : Jan 10, 2021, 12:03 PM IST

मुरैना।जिले के महुआ थाना क्षेत्र मेंअवैध संबंध के शक में एक युवक ने ससुराल से पत्नी को लाने के बाद रास्ते में पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी. हत्या के 4 दिन बाद महिला का शव सरसों के खेत में मिला है. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है

पुलिस ने बताया कि 5 जनवरी को बिहारी का पुरा गांव निवासी लोचन निषाद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी सुमन निषाद भूमिया बाबा मंदिर के दर्शन करने की बात कहकर घर से दोपहर में निकली थी. देर रात होने के बाद भी वह घर वापस नहीं आई. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी, सुमन के पिता ने उसके पति पर भी शक जताया था. जांच में पुलिस को पता चला कि वीरपुर कुथियाना निवासी उसके पति भोलू निषाद के साथ बाइक पर बैठकर जाते हुए देखा गया है. इस बात का पता चलते ही पुलिस ने महिला के पति भोलू से पूछताछ की तो उसने पूरा राज उगल दिया. पुलिस ने आरोपी पति के बताए गई जगह रठा गांव के पास सरसों के खेत से सुमन का शव बरामद किया है.

अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या

आरोपी भोलू ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सुमन गांव के ही मनीष निषाद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, सुमन युवक से फोन पर बात करती थी. मैंने उसे कई बार समझाया लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी. 5 जनवरी को उसने अपनी पत्नी सुमन को फोन कर भूमिया बाबा मंदिर पर आने के लिए कहा. भोलू बाइक से वहां पर पहुंच गया, रास्ते में ही सुमन को बाइक पर बैठा कर रठा गांव की ओर ले कर आया. यहां पर बिजली घर के पास एक सरसों के खेत में उसने पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद उसके दुपट्टे से ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details