मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Murder Case: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान - क्राइम न्यूज

हत्या, दुष्कर्म और लूट के एक मामले का पुलिस ने महज 72 घंटे में पर्दाफाश कर दिया. पुलिस जांच में पता चला कि मृतिका का पति बल्लू कुशवाह ही उसकी हत्या का आरोपी निकला. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

murder case
हत्या का मामला

By

Published : Jun 21, 2021, 11:20 AM IST

मुरैना। माता बसैया थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई हत्या, दुष्कर्म और लूट के मामले में रविवार की देर शाम पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. इस वारदात का आरोपी मृतिका का पति बल्लू कुशवाह ही निकला. हत्या की मुख्य वजह संतान सुख नहीं देना और आरोपी के किसी दूसरी लड़की से अवैध संबंध होना बताया गया है. पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके पति ने ही पुलिस को गुमराह करने के लिए बदमाशों द्वारा हत्या, लूट और दुष्कर्म होने का झूठा नाटक रचा था.

पुलिस ने 72 घंटे में किया हत्या के मामले का खुलासा
सायबर सेल और फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिस ने 72 घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया. साथ ही आरोपी पति बल्लू कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पेड़ के नीचे गाढ़े गए मृतिका के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने मृतिका के पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

क्या था पूरा मामला
एसपी ललित शाक्यवार ने बताया कि, बीते 16 जून की रात जीगनी गांव के पास रासीलपुर नहर किनारे एक खेत मे भूरी कुशवाह नामक महिला का शव मिला था. महिला के पति बल्लू कुशवाह ने बताया कि वो अपनी ससुराल से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्नी को लेकर बाइक से घर आ रहा था. रास्ते मे पत्नी भूरी ने मता बसैया के दर्शन करने की जिद की तो वो उसे मंदिर ले गया, जहां दर्शन करने के बाद वो जीगनी गांव के पास नहर की पुलिया से गुजर रहा था. तभी अज्ञात 7 नकाबपोश बदमाशों ने सड़क पर बाइक आड़ी लगाकर रोक लिया. इसके बाद बदमाश उसकी मारपीट कर उसकी पत्नी का अपहरण कर ले गए.

पुलिस को था आरोपी पर संदेह
एसपी ने बताया कि फरियादी की बताई कहानी पर पुलिस को पहले ही दिन से संदेह था. पुलिस ने इस मामले में जांच आगे बढ़ाई तो, परत-दर-परत मामला साफ हो गया. महिला के मायके वालों ने भी अपने दामाद पर हत्या का शक जाहिर किया. पुलिस ने महिला के पति बल्लू कुशवाह को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो, पहले वह इधर-उधर की बात करता रहा. पुलिस ने उसके झूठ पकड़ने के बाद कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया. बल्लू कुशवाह ने बताया कि शादी के 3 साल भी उसके कोई संतान नहीं हुई थी. इस वजह से वह अपनी पत्नी से नफरत करने लगा. पत्नी से दूरियां बनते ही उसके रिश्तेदार में ही दूसरी लड़की से अवैध संबंध बन गए. इसलिए अपने प्यार को पाने के लिए उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.


Indore Crime: युवक ने पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद कर ली आत्महत्या! मामले की जांच जारी

पति ही निकला पत्नी की हत्या का आरोपी
इसी योजना के तहत बसैया माता के दर्शन करने के बाद नहर की पुलिया से वो नहर किनारे-किनारे मुख्य सड़क से करीब एक किलोमीटर दूर ले गया. यहां पर उसने एक खेत में पत्नी के साथ दुष्कर्म करने के बाद गाला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इस राज को छिपाने के लिए उसने पत्नी के कपड़ों को अस्त-व्यस्त करने के बाद उसके शरीर से सोने व चांदी के सभी गहने उतार लिए. गहनों को उसने एक पोटली में बांधकर पास ही एक बबूल के पेड़ के नीचे गड्ढा खोदकर गाड़ दिए. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गहनों को बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details