मुरैना। जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्र नगर इलाके में सोमवार की रात पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने लाइसेंसी बंदूक से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद पति ने भी खुद को गोली मार ली. जैसे ही परिजनों को इस घटना की जानकारी लगी, तुरंत घायल को अम्बाह अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर हालत होने की वजह से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. फिलहाल मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, 78 वर्षीय हुकुमचंद जैन का पत्नी मुन्नी देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद गुस्साए हुकुमचंद ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पहले तो पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद हुकुमचंद ने खुद को गोली मार ली. बंदूक की आवाज सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए, जिन्होंने उनके बेटे पवन को इस बात की सूचना दी. जहां कमरे में घायल पड़े हुकुमचंद जैन को तत्काल अम्बाह अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल को ग्वालियर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अम्बाह थाना प्रभारी योगेंद्र जादौन मौके पर पहुंचे. फिलहाल इस मामले में पुलिस सारे पहलुओं की बारिकी से जांच कर रही है.
मामूली विवाद में पति ने पत्नी की जान, फिर खुद को मारी गोली
मुरैना जिले में मामूली विवाद के चलते पति ने पत्नी की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर कर हत्या कर दी. फिर खुद को भी गोली मार ली. हालांकि समय रहते घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पति ने पत्नी को मारी गोली
बता दें कि, मिश्र नगर में रहने वाला हुकुमचंद जैन अपनी पत्नी के साथ रहता था. मकान में नीचे किराएदार भी रहते थे. वहीं उनका एक बेटा घर के पास ही दूसरे मकान में अपने परिवार के साथ रहता था. दूसरा बेटा मुरैना रोड बस स्टैंड के पास वाले मकान में रहता था.