मुरैना। सिटी कोतवाली क्षेत्र के संजय कॉलोनी में दहेज के नाम पर महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता को दहेज के लिए पति सहित ससुराल वालों ने लात-घूसों से बेरहमी से पीटा, जिसकी वजह से महिला के चेहरे, हाथ, पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान पड़ गए हैं. विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित सास, ससुर, जेठ, जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दहेज के लिए ससुरालियों ने बहू को पीटा, पति सहित पांच पर FIR दर्ज - मुरैना में पति ने पत्नी को पीटा
ससुरालियों से प्रताड़ित महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की, जिस पर पुलिस ने पति सहित सास, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़िता के अनुसार उसकी शादी 8 मार्च 2019 को हुई थी, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद से ही पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. दहेज नहीं मिलने पर मारपीट भी करने लगे और जब इसकी जानकारी घरवालों को देती थी तो पिता और भाई आकर ससुराल वालों को समझा कर चले जाते थे, लेकिन ये सिर्फ कुछ दिन तक ठीक चलता था. उसके बाद फिर से पति और उनके परिवार के लोग प्रताड़ित करना शुरू कर देते थे.
पीड़िता ने बताया कि दो दिन पहले ही बड़ी बेहरमी से ससुराल वालों ने पीटा था, जिसकी वजह से चेहरे सहित पूरे शरीर पर चोट के निशान आ गए हैं. जब घर वालों को इसकी जानकारी दी उसके तो पिता कोतवाली लेकर आए और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरती से लेते हुए पति सहित 5 लोगों पर दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.