मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: एक्सपर्ट की मदद से गिराया जाएगा गांजा तस्कर का मकान - मुरैना अवैध निर्माण

मुरैना में गांजा तस्कर श्याम बिहारी उर्फ राम बिहारी शर्मा के आलीशान 3 मंजिला मकान को तोड़ने की कार्रवाई राजस्व विभाग ने की. लेकिन मकान को पूरी तरह से जमींदोज नहीं किया जा सका. अब रविवार को अवैध तरीक बनाए गए गांजा तस्कर के मकान को गिराया जाएगा.

ganja taskar house will be demolished
गांजा तस्कर का मकान

By

Published : Jan 23, 2021, 4:01 PM IST

मुरैना। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के बड़ोखर स्थित गांजा तस्कर श्याम बिहारी उर्फ राम बिहारी शर्मा के आलीशान 3 मंजिला मकान को तोड़ने की कार्रवाई राजस्व विभाग ने की. पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान 3 मंजिला मकान तोड़ने की कोशिश की लेकिन नगर निगम की दो जेसीबी मशीन मकान नहीं तोड़ पाई. अब इस तीन मंजिला मकान को गिराने के लिए नगरनिगम ने ग्वालियर से एक्सपर्ट को बुलाया है. ये एक्सपर्ट रविवार को रस्सियों से खींचकर तीन मंजिला मकान को गिराने की कार्रवाई करेंगे .

गांजा बेच कमाते थे करोड़ रुपये
पोरसा थाना पुलिस ने 14 दिसंबर को श्याम बिहारी उर्फ राम बिहारी शर्मा सहित 5 लोगों को गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा था. इस कंटेनर में 845 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया था. तस्कर श्याम बिहारी और चचेरे भाई सहित चार आरोपियों के साथ मिलकर ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से गांजा लाकर 1000 किलो गांजा 25 लाख रुपए में खरीदा करते थे. तस्कर मुरैना होते हुए आगरा पहुंचे. जहां विकास अग्रवाल नाम के तस्कर को लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपए में गांजा बेचा गया.

गांजा तस्कर श्याम बिहारी हर महीने एक हजार किलो गांजे की तस्करी करके करीब एक करोड़ रुपए कमाता था. इसी अवैध रुपयों से आरोपियों ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई थी. गांजा तस्कर के मुख्य आरोपी श्याम बिहारी शर्मा ने मुरैना में बड़ोखर माता मंदिर के पास एक साल पहले 51 लाख रुपए में आलीशान तीन मंजिला मकान खरीदा था. श्याम बिहारी शर्मा ने 4 महीने पहले ही अपनी पत्नी रूबी शर्म के नाम रजिस्ट्री कराई थी.

रविवार को गिराया जाएगा तीन मंजिला मकान

गुरुवार को एडीएम, एसडीएम, नगरनिगम कमिश्नर, सीएसपी के नेतृत्व में मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई थी. लेकिन नगरनिगम की दो जेसीबी मशीन 5 घंटे तक चली और तीन मंजिला मकान को आधा ही तोड़ पाई. नगरनिगम ने इस मकान को गिराने के लिए ग्वालियर से एक्सपर्ट देवेश शर्मा को बुलाया है. एक्सपर्ट के अनुसार इस मकान को पहले 50 प्रतिशत डैमेज करने के बाद रस्सियों के सहारे एक साइड खाली जगह पर गिराया जाएगा. शनिवार को डैमेज करने की कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद रविवार को इस तीन मंजिला को गिराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details