मुरैना। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के बड़ोखर स्थित गांजा तस्कर श्याम बिहारी उर्फ राम बिहारी शर्मा के आलीशान 3 मंजिला मकान को तोड़ने की कार्रवाई राजस्व विभाग ने की. पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान 3 मंजिला मकान तोड़ने की कोशिश की लेकिन नगर निगम की दो जेसीबी मशीन मकान नहीं तोड़ पाई. अब इस तीन मंजिला मकान को गिराने के लिए नगरनिगम ने ग्वालियर से एक्सपर्ट को बुलाया है. ये एक्सपर्ट रविवार को रस्सियों से खींचकर तीन मंजिला मकान को गिराने की कार्रवाई करेंगे .
गांजा बेच कमाते थे करोड़ रुपये
पोरसा थाना पुलिस ने 14 दिसंबर को श्याम बिहारी उर्फ राम बिहारी शर्मा सहित 5 लोगों को गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा था. इस कंटेनर में 845 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया था. तस्कर श्याम बिहारी और चचेरे भाई सहित चार आरोपियों के साथ मिलकर ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से गांजा लाकर 1000 किलो गांजा 25 लाख रुपए में खरीदा करते थे. तस्कर मुरैना होते हुए आगरा पहुंचे. जहां विकास अग्रवाल नाम के तस्कर को लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपए में गांजा बेचा गया.