मुरैना।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर की गई घायल महिला मुरैना जिला अस्पताल पहुंची. जिला अस्पताल में घाव साफ करने और टांके लगाने के लिए महिला की पट्टी खुलवाई गई. इस पर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी सिर पर कंडोम के रैपर देखकर दंग रह गए. इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. शुक्रवार की रात इस घटना को पहले हल्के स्तर पर लिया गया, लेकिन वीडियो और फोटो वायरल हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और जांच के आदेश दिए.
सीएमएचओ ने कार्रवाई के निर्देश दिए :मुख्य चिकित्सा व एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने खंड चिकित्सा अधिकारी पोरसा डॉ. पुष्पेंद्र डंडोतिया को जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोरसा में दो ही ड्रेसर थे, जिनमें से एक का कुछ समय पहले निधन हो चुका है. अब एक ड्रेसर पर पूरा दारोमदार है, इसलिए मनमानी हो रही है. लेकिन स्वास्थ्य प्रशासन अनुशासन बनाने के नाम पर कोई सीधे कार्रवाई करने से बचने का प्रयास करता है.