मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माफिया और बदमाशों की कुंडली तैयार, जिला बदर करने की तैयारी - आपराधिक कुंडली

मुरैना में जहरीली शराब कांड के बाद कलेक्टर और एसपी ने 150 से अधिक माफिया और बदमाशों की कुंडली तैयार की है, साथ ही बदमाशों को जिला बदर करने की तैयारी भी की जा रही है, अब सिर्फ कलेक्टर के मुहर का इंतजार किया जा रहा है.

Poisonous alcohol scandal in Morena
मुरैना में जहरीली शराब कांड

By

Published : Jan 28, 2021, 10:48 AM IST

मुरैना। जिले के छैरा मानपुर गांव में जहरीली शराब से 25 लोगों की मौत के बाद शिवराज सरकार ने मुरैना के कलेक्टर और एसपी सहित बगचीनी थाने के पूरे स्टाफ की सर्जरी की थी, अब नवागत कलेक्टर और एसपी ने जिले में शराब माफिया और बदमाशों के खिलाफ सर्जरी करना शुरू कर दिया है. इसके लिए बदमाशों की कुंडली भी तैयार कर ली गई है.

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे
  • शराब कांड के बाद एक्शन में प्रशासन

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने जिले भर से लगभग 150 शराब माफिया सहित अन्य बदमाशों की पूरी आपराधिक कुंडली बनाकर तैयार की है और इन्हें जिला बदर किए जाने की कार्रवाई का प्रस्ताव कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन को भेज दिया है, अगर कलेक्टर ने जिला बदर की कार्रवाई पर अपनी मुहर लगा दी, तो ये प्रदेश का पहला मामला होगा, जब इतनी बड़ी संख्या में माफिया और बदमाशों के खिलाफ एक साथ जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी.

  • 150 माफियाओं और बदमाशों की कुंडली तैयार

मुरैना में जहरीली शराब कांड की घटना के बाद जिले में पदस्थ किए गए एसपी सुनील कुमार पांडे ने बीते सप्ताह जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली थी, पहली ही बैठक में एसपी ने स्पष्ट कर दिया था कि जिस भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध रेत,अवैध पत्थर खनन से लेकर अन्य अपराध की गतिविधियां मिलीं, तो उस थानेदार के खिलाफ तत्काल एक्शन लिया जाएगा, वहीं बैठक में एसपी ने जिले भर के थानों से शराब माफिया, रेत माफिया, पत्थर माफिया से लेकर चोरी, डकैती और अन्य आदतन अपराधी की सूची मांगी, जिनके कारण जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा था, जिले भर के थानों से ऐसे 145 बदमाशों के नाम की लिस्ट एसपी के यहां पहुंचने के बाद अब एसपी सुनील कुमार पांडे ने इन सभी 150 बदमाशों को जिला बदर करने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिला बदर के प्रस्ताव को बुधवार को कलेक्टर के पास भेजा गया है.

  • जिला बदर की कार्रवाई में लग सकते हैं 3 दिन

जिला बदर के अपराधियों की संख्या 150 है और सभी के लिए अलग-अलग आदेश जारी होना है, इसलिए कलेक्टर कार्यालय को जिला बदर की कार्रवाई करने में दो से 3 दिन का समय लग सकता है, जिन बदमाशों को जिला बदर करने का प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें से 70 प्रतिशत जिलेभर से शराब माफियों की संख्या है, इनके अलावा रेत माफिया, चोरी, डकैती और अन्य संगीन अपराधों में लिप्त बदमाशों के नाम शामिल हैं.

  • प्रदेश में होगी सबसे बड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने जिले भर से छांटे गए 150 शराब माफिया, रेत माफिया,चोरी,डकैती सहित अन्य संगीन अपराधों में लिप्त बदमाशों की पूरी आपराधिक कुंडली बनाकर तैयार की है, इन्हें जिला बदर किए जाने की कार्रवाई का प्रस्ताव कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन को भेज दिया है, अगर कलेक्टर ने जिला बदर की कार्रवाई पर अपनी मुहर लगा दी, तो ये प्रदेश का पहला मामला होगा, जब इतनी बड़ी संख्या में बदमाशों को सामूहिक जिला बदर किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details