मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Hongkong Asian Pacific Powerlifting: वेट लिफ्टर कुलदीप ने हांगकांग में रचा इतिहास, GOLD पर जमाया कब्जा - mp morena news

हांगकांग में चल रही एशियन पैसिफिक पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस चैंपियनशिप में मुरैना के कुलदीप डंडोतिया ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है.

Power Lifting Championship
वेट लिफ्टर कुलदीप ने हांगकांग में रचा इतिहास

By

Published : Jun 27, 2023, 10:45 PM IST

मुरैना। हांगकांग में आयोजित हुई एशियन पैसिफिक पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस प्रतियोगिता में मुरैना के छोटे से गांव के कुलदीप ने गोल्ड मेडल जीतकर विश्व में भारत का नाम रोशन किया है. उनकी सफलता पर मुरैना के लोगों ने बधाई दी है. चंबल की धरती के सुपुत्र कुलदीप दंडोतिया ने एक बार फिर गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश के साथ मुरैना जिले को गौरवान्वित किया है. हांगकांग में चल रही प्रतियोगिता में इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपना परचम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहराया है. कुलदीप की सफलता से मुरैना जिले के लोग अपने आप पर गर्व महसूस कर रहे हैं.

यह भी खबरें यहां पढ़ें:

MP Government को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने नहीं मिल रही निर्माण एजेंसी, फिर निकाला टेंडर

MP BUDGET 2021: खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करेगा MP

कुलदीप डंडौतिया ने मारी हांगकांग में बाजी:बता दें कि मई माह में पॉवर लिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुई थी. उसमें कुलदीप डंडौतिया ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था. अब कुलदीप हांगकांग में आयोजित होने जा रही एशियन पैसिफिक पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. कुलदीप लगातार विदेशों में होने वाली पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन न केवल कर रहे हैं, बल्कि उनका प्रदर्शन बेहतर हुआ है. उनके प्रदर्शन से न केवल जिले का बलिक प्रदेश व देश का नाम भी रोशन हुआ है. वेट लिफ्टर कुलदीप ने हांगकांग में इतिहास रचा है और गोल्ड पर कब्जा जमाया है.

मुरैना जिले में प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है केवल उन्हें तराशने की, अगर मुरैना जिले का खेल विभाग या खेल से जुड़े खिलाड़ी ऐसी होनहार प्रतिभाओं पर ध्यान दें तो जिले से काफी नवयुवक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details