मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Pen Drive Case में कमलनाथ से 2 जून को SIT कर सकती है पूछताछ: कमलनाथ बोले पेन ड्राइव मेरे पास नहीं, पूरे प्रदेश में घूम रही है

मुरैना पहुंचे कमलनाथ ने इसे लेकर नया बयान दिया है. कमलनाथ ने कहा कि हनी ट्रैप की पेन ड्राइव मेरे पास नहीं बल्कि प्रदेश के कई पत्रकारो के पास है. वह पूरे प्रदेश में घूम रही है.

Honey Trap Case
Honey Trap Case

By

Published : May 30, 2021, 8:56 PM IST

Updated : May 31, 2021, 10:38 AM IST

मुरैना। हनी ट्रैप की पेन ड्राइव अपने पास होने का दावा करने वाले कमलनाथ को SIT ने नोटिस भेजकर 2 जून को पेश होने को कहा है. इस बीच मुरैना पहुंचे कमलनाथ ने इसे लेकर नया बयान दिया है. कमलनाथ ने कहा कि हनी ट्रैप की पेन ड्राइव मेरे पास नहीं बल्कि प्रदेश के कई पत्रकारो के पास है. वह पूरे प्रदेश में घूम रही है और समय आने पर मैं सारे सबूत दे दूंगा. कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते पुलिस मुझे सबकुछ बताती थी. ऐसा कुछ नहीं है जो मुझसे छुपा हो. मैं पेन ड्राइव की राजनीति नहीं करता और जो लोग इस तरह की राजनीति करते हैं वहीं ऐसी बयानबाजी करके प्रदेश की छवि को बदनाम करने में लगे हैं.

कमलनाथ बोले पेन ड्राइव मेरे पास नहीं

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर साधा निशाना

पूर्व सीएम ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी निशाना साधा. नरोत्तम मिश्रा के बयानों को लेकर जब पत्रकारों ने कमलनाथ से सवाल किया तो कमलनाथ ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा जैसे व्यक्ति के बयान पर मैं कोई जवाब नहीं देना चाहता, क्योंकि वो किस तरह के आदमी हैं यह पूरा प्रदेश जानता है. बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ को जयचंद और मीर जाफर कहा था.

Honeytrap Case : कमलनाथ से होगी पूछताछ, SIT ने जारी किया नोटिस

तबादलों पर बोले कमलनाथ

हाल ही में एमपी सरकार के द्वारा किए गए तबादलों को लेकर भी पत्रकारों ने पूर्व सीएम से चर्चा की. इसपर कमलनाथ ने कहा कि अधिकारियों के रातों-रात होने वाले तबादलों से माफिया स्वतंत्र नहीं हो जाते. क्योंकि एसपी अकेला माफिया से नहीं लड़ता है. सरकार की पॉलिसी होती है और पॉलिसी ही माफिया को रोक सकती है. इसलिए एसपी का ताबदला हो जाना कोई महत्व नहीं रखता है.

तीसरी लहर के लिए अभी से हो तैयारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार को आगाह करते हुए कहा है कि हम नहीं चाहते कि प्रदेश में संक्रमण की तीसरी लहर आए. लेकिन अगर यह लहर आई तो हालात ज्यादा बेकाबू हो सकते हैं. इसलिए सरकार तीसरी लहर के लिए अभी से पूरी तैयारी करके रखे. प्रदेश में अब ज़रूरी दवाईयों और ऑक्सीजन का बफर स्टॉक होना जरूरी है. कमलनाथ ने कहा कि मैं सरकार में होता तो प्रदेश की सभी सरकारी इमारतों को कोविड-19 सेंटर के रूप में तैयार करता ताकि अस्पतालों की कमी न हो.

Last Updated : May 31, 2021, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details