मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Politics: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे दिग्विजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई! लोगों के बीच भ्रम फैलाने का आरोप - लोगों के बीच भ्रम फैलाने का आरोप

गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर फिर हमला बोला. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं. अब दिग्विजय सिंह ने एक न्यूज चैनल के नाम पर फर्जी सर्वे को हाईलाइट किया है. यह बहुत निंदनीय है. इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Home Minister Narottam Mishra warning
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे दिग्विजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई!

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 2:53 PM IST

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे दिग्विजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई!

मुरैना।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि हार की हताशा से बचने तथा अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाये रखने के लिए वह सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने ऐसा पहली बार नहीं किया है, बल्कि उससे पहले भी वे कई बार ऐसी शर्मनाक हरकत कर चुके हैं. यह बहुत ही निंदनीय है. यह उनकी ओछी मानसिकता का प्रतीक है. हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को मुरैना में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे.

जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचे नरोत्तम :गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए अल्प प्रवास पर मुरैना आए. भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार की दोपहर मुरैना से दिमनी-अम्बाह के लिए रवाना हुई. यात्रा रवाना होने से पहले गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ओछी राजनीति करते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है. इसलिए हार की हताशा से बचने के लिए भ्रम फैला रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

दिग्विजय पर कार्रवाई की मांग :नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया कि एक न्यूज चैनल के नाम से फर्जी सर्वे सोशल मीडिया पर चलवाया है. यह बात चैनल के एमडी ने खुद ट्वीट करके बताई है. यही नहीं न्यूज चैनल के एमडी ने इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री पर कार्रवाई की मांग भी की है. गृह मंत्री ने कहा कि ऐसा दिग्विजय सिंह ने पहली बार नहीं किया है. उनकी इस हरकत से एमपी में नूंह जैसा दंगा हो सकता था. यह निंदनीय है. इसके लिए हम हम कानूनी कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details