मुरैना। जिले की पोरसा तहसील के भदावली गांव में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक को लेने उसके घर पहुंची, तो उससे पहले ही युवक घर से भाग गया. काफी ढूंढने के बाद जब कोरोना पॉजिटिव युवक नहीं मिला तो उसके खिलाफ नगरा थाने में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. खोजबीन के बाद युवक उसके मामा के घर पर मिला.
- पिछले दरवाजे से भागा युवक
दरअसल पोरसा तहसील के लुधावली गांव निवासी 20 वर्षीय शिवम तोमर की कोरोना रिपोर्ट 12 अप्रैल की शाम पॉजिटिव आई थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसको उसी दिन होम आइसोलेट किया. लेकिन जब डॉक्टरों की टीम रेगुलर चेकअप के लिए मंगलवार की सुबह युवक के घर पहुंची, तो युवक घर के पिछले दरवाजे से निकल कर भाग गया. इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दी गई. इसके बाद पोरसा तहसीलदार नरेश शर्मा, नगरा थाना प्रभारी और पोरसा बीएमओ भदावाली गांव पहुंचे.