मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सचिन पायलट को स्टार प्रचारक बनाने से चुनाव नतीजों पर नहीं पड़ेगा फर्क- मंत्री मोहन यादव - एमपी उच्च शिक्षा मंत्री

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने मुरैना में कांग्रेस पर तंज कसा. सचिन पायलट को स्टार प्रचारक बनाने पर उन्होंने कहा कि वो बहुत दुखी हैं, उनका मन भी बहुत दुखी है. सचिन पायलट और प्रियंका गांधी को भले ही स्टार प्रचारक बना लें, उससे चुनाव के नतीजों पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा.

Minister Mohan Yadav
मंत्री मोहन यादव

By

Published : Sep 25, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 6:19 PM IST

मुरैना। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने मुरैना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. स्टार प्रचारक बनाने पर मंत्री ने सचिन पायलट पर तंज कसा और कहा कि वो बहुत दुखी हैं, उनका मन भी बहुत दुखी है. मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा, ये कांग्रेस का आपसी मामला है. उनके अनुसार बीजेपी के स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हों या राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया वो लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस ने चुनाव के लिए कोई ऐसा मार्ग चुना है मुझे लगता है कोई रास्ता निकालेंगे.

मंत्री मोहन यादव

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में सबक लेगी, अपनी पार्टियों की कमियां को भी ढूंढेंगी. कांग्रेस अगर विपक्ष में है, तो विपक्ष का रोल अदा करना चाहिए. कांग्रेस ने सत्ता में आने की कीमत चुकाई.

ऐसे में कांग्रेस सचिन पायलट और प्रियंका गांधी को भले ही स्टार प्रचारक बना ले, उससे चुनाव के नतीजों पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा. जिसका उदाहरण पहले ही चुनावों में मिल चुका है, वहीं ऋण माफी के मामले में कांग्रेस के झूठे दावों की पोल भी आगामी चुनाव में चुनाव के परिणाम के रूप में सामने आने की बात मोहन यादव ने कही.

Last Updated : Sep 25, 2020, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details