मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैराज डैम के पानी से चंबल नदी में भारी उफान, 110 गांवों में हाई अलर्ट जारी - Flood in morena

जलस्तर बढ़ने से कोटा बैराज डैम का कई लाख क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे बाढ़ के हालात बने हुए हैं. प्रशासन और सेना के जवान हेलिकॉप्टर से राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. हालातों को देखते हुए प्रशासन ने 110 गावों में हाई अलर्ट जारी किया है.

मुरैना की चंबल नदी में उफान

By

Published : Sep 17, 2019, 9:36 PM IST

मुरैना। कोटा बैराज डैम से लगातार पानी छोड़े जाने से चंबल नदी उफान पर है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चंबल नदी के किनारे बसे 110 गांवों में हाई अलर्ट जारी किया है. चंबल नदी में आए उफान के बाद राजघाट का पुराना पुल पूरी तरह डूब गया है. पुल से 4 फीट पानी ऊपर बह रहा है.

मुरैना की चंबल नदी में उफान

चंबल किनारे बसे गावों में पानी भर गया है. जिला प्रशासन, आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की मदद से ग्रामीणों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है. चंबल नदी में उफान आने से किसानों की फसलें भी नष्ट हो गई हैं. सोमवार को सेना ने बाढ़ प्रभावित 22 गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए दर्जनों लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

मुख्य सचिव एस आर मोहंती के भेजे गए हेलीकॉप्टर से चंबल कमिश्नर रेनू तिवारी के अलावा दूसरे आला अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जिनका भी नुकसान हुआ है, उन्हें पूरा मुआवजा दिया जाना चाहिए. कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि बचाव और राहत कार्य जारी है. हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित गांवों के हालात का जायजा लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details