मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिस्टम के आगे बेबस सैनिक, कहा- 'बन जाऊंगा पान सिंह तोमर' - एमपी न्यूज

जम्मू-कश्मीर के पुंछ राजौरी सेक्टर में तैनात धर्म सिंह तोमर दबंगों के कब्जे से अपनी जमीन छुड़ाने के लिए पिछले 4 सालों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं, लिहाजा उन्होंने सेना की नौकरी छोड़कर पान सिंह तोमर के रास्ते पर चलने की चेतावनी दे डाली है.

सिस्टम के आगे बेबस सैनिक

By

Published : Jul 8, 2019, 3:24 PM IST

मुरैना। जो शख्स देश की सेवा के लिए दिन-रात बॉर्डर पर डटा रहता है, आज वही प्रशासन से मदद की गुहार लगाने के बाद भी परेशान है. कई बार शिकायत करने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं की जा रही. दबंगों के कब्जे से अपनी जमीन छुड़ाने के लिए पिछले 4 साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते थक चुका है, लिहाजा उसने सेना की नौकरी छोड़कर पान सिंह तोमर के रास्ते पर चलने की चेतावनी दे डाली.

सिस्टम के आगे बेबस सैनिक


जम्मू-कश्मीर के पुंछ राजौरी सेक्टर में तैनात धर्म सिंह तोमर का कहना है कि वह एक स्वाभिमानी सैनिक है, इसलिए वह पान सिंह तोमर जैसा रास्ता अख्तियार करने से पीछे नहीं हटेगा. पोरसा तहसील के ग्राम कोथर कला में रहने वाले धर्म सिंह तोमर का कहना है कि उनकी 15 बीघा 3 बिस्वा जमीन पर दबंगों का कब्जा है, जिसे छुड़वाने के लिए धर्म सिंह पिछले 4 साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.


धर्म सिंह तोमर ने बताया कि जुलाई 2018 में उनकी जमीन का सीमांकन किया गया था, लेकिन दबंगों ने सीमांकन नहीं करने दिया. इसकी शिकायत थाना प्रभारी को करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.
इस मामले में मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि धर्म सिंह को समझाया गया है कि वह अपील करें, ताकि नए सिरे से जमीन का सीमांकन किया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक दोनों पक्षों के सामने सीमांकन नहीं होगा, तब तक यह विवाद बना ही रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details