मुरैना/टीकमगढ़। प्रदेश के कई इलाको में हुई तेज बारिश से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ पानी को लेकर सामूहिक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मुरैना में तेज बारिश और आंधी की वजह से एक मकान का छज्जा गिर गया. छज्जा गिरने से नीचे खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई. बारिश होने के कारण लोगों ने घर से बाहर निकल कर बारिश का लुफ्त उठाया.
एमपी में कहीं झमाझम हुई बारिश तो कहीं बारिश के लिए हो रही है प्रार्थना
प्रदेश के कई इलाको में हुई तेज बारिश से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ पानी को लेकर सामूहिक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
बारिश के लिए हो रही है प्रार्थना
टीकमगढ़ में एक सामूहिक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी धर्मों के लोग एकत्रित हुए जिसमें महिलाएं, बच्चे -बूढ़े और जवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
सामूहिक सर्वधर्म सभा में सभी लोगों ने बारिश, पानी की समस्या, पशु-पक्षियों को भरपूर पीने को पानी मिले इसकी कविताओं के माध्यम से प्रार्थना की. साथ ही लोगों ने निवेदन किया कि प्यासी धरती को पानी पिला दीजिए, हर प्राणी का जीवन बचा लीजिए