मुरैना। बीती शाम जिले की सदर और अम्बाह तहसील के दो दर्जन गांवों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई, इसके अलावा कई जगह ओले भी गिरे. आंधी से बिजली की लाइनों को बड़ा नुकसान हुआ है, जबकि कई पक्षियों के मरने और घायल होने की भी जानकारी है.
मुरैना में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, 'सफेद चादर' से ढकी धरती - Dimni Assembly Constituency
मुरैना के करीब दो दर्जन गांवों में बीती शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे, जिससे सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा है, जबकि पेड़ गिरने से कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
![मुरैना में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, 'सफेद चादर' से ढकी धरती Hail fell with heavy rain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7389849-thumbnail-3x2-vijay-2.jpg)
मुरैना और अम्बाह तहसील के दो दर्जन गांवों में 28 मई की शाम अचानक बारिश के साथ तेज आंधी आई, जिससे बिजली के कई पोल टूट गए और अनेकों पेड़ भी गिर गए. इस दौरान कई जगह ओले भी गिरे. जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के नावली गांव से लेकर खड़िया तक और दिमनी के मध्य क्षेत्र वाले दो दर्जन से अधिक गांवों में भारी मात्रा में ओले गिरे. इस क्षेत्र में गिने-चुने किसानों की सब्जी की फसलों को छोड़कर अन्य खेत खाली थे, इसलिए सिर्फ सब्जी की फसलों को ही नुकसान हुआ है.
आंधी के कारण पेड़ गिरने से कई मकानों को भी क्षति पहुंची है, ओले गिरने से पक्षियों के मरने और घायल होने की जानकारी भी है. जिला प्रशासन ने सब्जी की फसलों के नुकसान का आंकलन करने के लिए अमले को निर्देशित किया है.