मुरैना। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का किल कोरोना अभियान जारी है. चंबल कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित मीटिंग में हेल्थ कमिश्नर संजय गोयल ने स्वास्थ्य और जिला अधिकारियों की बैठक लेकर किल कोरोना अभियान पर चर्चा की. कमिश्नर के अनुसार जिस तरह से अभी संख्या बढ़ी है इस अभियान के चलते मरीजों की संख्या में अभी और भी बढ़ावा होने की संभावना है. क्योंकि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. बैठक के बाद हेल्थ कमिश्नर ने जिला अस्पताल और कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया.
चंबल कमिश्नर आरके मिश्रा की मानें तो किल कोरोना अभियान में घर-घर जाकर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिससे हाल ही में पूर्व में लिए गए नमूनों की संख्या में भी इजाफा होगा. ऐसे में संभावना है अधिक जांच होने पर मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. पर वहीं दूसरी तरफ मरीजों की सही जानकारी लगने से उनका प्रॉपर इलाज भी हो सकेगा और उनकी रिकवरी भी अधिक होगी.