मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में हेल्थ कमिश्नर ने अधिकारियों की ली बैठक, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

मुरैना में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिसकी रोकथाम के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं गुरूवार को किल कोरोना अभियान को लेकर चंबल कमिश्नर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. जिसके बाद अधिकारियों ने जिला असप्ताल और कंटेनमेंट एरिया का भी निरीक्षण किया.

heath commissioner took meeting of officials regarding kill corona campaign in morena
मुरैना में हेल्थ कमिश्नर ने अधिकारियों की ली बैठक

By

Published : Jul 2, 2020, 10:07 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का किल कोरोना अभियान जारी है. चंबल कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित मीटिंग में हेल्थ कमिश्नर संजय गोयल ने स्वास्थ्य और जिला अधिकारियों की बैठक लेकर किल कोरोना अभियान पर चर्चा की. कमिश्नर के अनुसार जिस तरह से अभी संख्या बढ़ी है इस अभियान के चलते मरीजों की संख्या में अभी और भी बढ़ावा होने की संभावना है. क्योंकि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. बैठक के बाद हेल्थ कमिश्नर ने जिला अस्पताल और कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया.

मुरैना में हेल्थ कमिश्नर ने अधिकारियों की ली बैठक

चंबल कमिश्नर आरके मिश्रा की मानें तो किल कोरोना अभियान में घर-घर जाकर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिससे हाल ही में पूर्व में लिए गए नमूनों की संख्या में भी इजाफा होगा. ऐसे में संभावना है अधिक जांच होने पर मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. पर वहीं दूसरी तरफ मरीजों की सही जानकारी लगने से उनका प्रॉपर इलाज भी हो सकेगा और उनकी रिकवरी भी अधिक होगी.

प्रशासन की माने तो किल कोरोना अभियान से कुछ ही समय में मुरैना में पूरी तरह से कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को रोका जा सकेगा. चंबल कमिश्नर ने ये भी कहा जिले में जो व्यक्ति जानबूझकर कोरोना को फैलाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हेल्थ कमिश्नर, चंबल कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने जिला अस्पताल सहित शहर के कंटेनमेंट एरिया का भी निरीक्षण किया.

बता दें कि मुरैना में कोरोना के अब तक 538 मरीज दर्ज किए गए हैं, जिसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 353 है. कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 180 दर्ज की गई है. वहीं 5 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 14 हजार 106 मरीज पाए गए हैं, जिसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 702 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details