मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे जारी, स्वास्थ्य आयुक्त ने लिया जायजा - Kill Corona Expedition in Morena

मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'किल कोरोना' का स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल ने मुरैना जिले में जाकर निरीक्षण किया. संक्रमति सदस्यों के परिवार से भी बात कर सर्वे में सही जानकारी देकर स्वास्थ्य विभाग की मदद करने की अपील की.

morena
morena

By

Published : Jul 3, 2020, 3:07 PM IST

मुरैना। किल कोरोना अभियान को इस समय प्रदेश सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. मुरैना में भी लगातार कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में 5 सैकड़ा से अधिक पॉजिटिव मरीज चिन्हित हो चुके हैं. वहीं 5 की मौत होने से शासन और प्रशासन परेशान है. यही कारण है कि स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल ने घर-घर चल रहे किल कोरोना अभियान के सर्वे का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कलेक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे.

कोरोना संक्रमित परिवारों से चर्चा करते स्वास्थ्य विभाग अधिकारी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किल कोरोना अभियान के कामकाज को देखने के लिए आयुक्त स्वास्थ्य विभाग ने मुरैना जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हाउसहोल्ड सर्वे का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से सर्वे संबंधी बारीकियां जानी. यही नहीं संजय गोयल ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे कोरोना संक्रमित परिवारों से चर्चा कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली.

जिला प्रशासन ने सर्वे के दौरान सभी नागरिकों को यह समझाइश भी दी कि वे कोरोना से संबंधित सभी जानकारियां स्वास्थ्य कर्मचारियों को बेझिझक और सटीक ही बताएं ताकि महामारी पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details