मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में भी सर्दी का सितम जारी, 4 जनवरी तक बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी

मुरैना में ठंड ने लोगों कंपा दिया है. सर्दी के सितम से लोग घरों में दुबके बैठे हैं. घना कोहरा यातायात में बाधा बन रहा है.

havy cold in Morena
मुरैना में सर्दी का सितम जारी

By

Published : Dec 30, 2019, 3:19 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में शीतलहर चल रही है. मुरैना में भी इसका कहर जारी है. घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड से लोग बेहाल हैं. शीतलहर के बढ़ते कहर से कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. 4 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रहेगा. इससे पहले 23 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक छुट्टी घोषित की गई थीं, लेकिन सर्दी का सितम कम होने की बजाय उल्टा बढ़ रहा है. लिहाजा स्कूलों की छुट्टियों को भी बढ़ा दिया गया.

मुरैना में सर्दी का सितम जारी

ठंड से बचने के लिए डॉक्टर लोगों को सलाह दे रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि हृदयरोगी, स्वास और दमा रोगी सहित बुजुर्गों को पूरे कपड़े पहनने चाहिए. अलाव या फिर हीटर का उपयोग करें. इस मौसम में डॉक्टरों ने गर्म पानी का सेवन करने की सलाह भी दी है.

अलाव का सहारा लेते लोग

प्रदेश के 10 शहरों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस और 15 शहरों में 6 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. सभी जगह ठंड का असर दिखाई देने लगा है. लोग भी ऐसे ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details