मुरैना।बागचीनी थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब कांड के आरोपियों के अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. पुलिस के अनुसार जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपियों के द्वारा अवैध कमाई से बनाई गई संपत्ति को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है. जिसमें शनिवार को गिर्राज किरार, पप्पू पंडित और रामवीर किरार के घरों को तोड़ा गया.
तीन आरोपियों के घरों पर चला हथौड़ा मानपुर गांव में कार्रवाई
गौरतलब है कि इन तीन मकानों को तोड़ने से पहले जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार के छैरा गांव स्थित दो मकानों को प्रशासन पहले ही तोड़ चुका है. पुलिस के मुताबिक माफिया के खिलाफ लगातार पूरे प्रदेश में कार्रवाई की जा रही है. जिस क्रम में आज छैरा और मानपुर गांव में भी इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मुख्यमंत्री द्वारा शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई के आदेश के बाद यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
तीन आरोपियों के घरों पर चला हथौड़ा पुलिस और प्रशासनिक अमले की निगरानी में कार्रवाई
मुरैना में जहरीली शराब कांड से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. शराब कांड के बाद से ही जिला प्रशासन और पुलिस, आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. शनिवार को प्रशासनिक अमले के साथ 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की निगरानी में शराब कांड के तीन आरोपियों के मकान तोड़े गए. प्रशासन ने सबसे पहले कार्रवाई गिर्राज किरार और उसके बेटे राजू किरार के घर पर की. मानपुर गांव के मुक्तिधाम रोड पर बने गिर्राज किरार के मकान को जेसीबी मशीन ने आधे घंटे में पूरी तरह से तोड़ दिया.
तीन आरोपियों के घरों पर चला हथौड़ा कार्रवाई को देखने मौके पर जुटी भीड़
इसके बाद आरोपी ब्रजकिशोर उर्फ पप्पू पंडित और उसके बेटे कल्ला पंडित के मकान को जेसीबी मशीनों से करीब 50 मिनट में धराशाई कर दिया. इसके बाद सबसे आखिरी में रामवीर राठौर और उसके बेटे प्रदीप राठौर के मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला. पुलिस और प्रशासन की इस पूरी कार्रवाई को लगभग 2 से 3 घंटे का समय लगा. मकान तोड़े जाने के दौरान गांव में कार्रवाई को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही.