मुरैना।लाेकायुक्त की टीम ने आज सुबह मुरैना नगर निगम के अकाउंटेंट संताेष शर्मा के मुरैना, ग्वालियर स्थित तीन निवास स्थानों पर छापेमारी की है. इस रेड में घर से भारी मात्रा में नगदी एवं संपत्ति के दस्तावेज भी टीम काे मिले हैं.
करोड़पति अकाउंटेट का खंगाला जा रहा मकान MP में भू-सर्वेक्षण अधिकारी निकाला साढ़े 6 करोड़ का आसामी, लोकायुक्त की रेड में घर से मिली सोने की ईंट
लोकायुक्त पुलिस की माने तो आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है.. कार्रवाई सुबह 4 बजे से जारी है. अकाउंटेट के मुरैना की बसंत विहार कॉलोनी, नैनागढ़ में उनके बेटे द्वारा संचालित ट्रैक्टर एजेंसी सहित ग्वालियर के तारागंज स्थित घर पर छापा मार कर दस्तावेज खंगाले गए. इस मामले में संतोष शर्मा से भी पूछताछ की जा रही है.
अब तक मिला ये
इस रेड में अब तक सोने चांदी की ज्वेलरी, लाखों रुपए की नगदी और 10 से अधिक प्लॉटों की रजिस्ट्री और अनुबंध पत्र हासिल हुए हैं. लोकायुक्त की एक टीम नगर निगम कार्यालय भी पहुंची है. अकाउंटट के बंगले की ही कीमत करोड़ों में आंकी गई है.
दाग पहले भी लगे हैं, लेकिन...
अभी लोकायुक्त पुलिस कुल संपत्ति की जांच कर रही है, और जांच पूरी होने के बाद ही संतोष शर्मा द्वारा अर्जित संपत्ति का ब्यौरा मिल पाएगा. बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब शर्मा विवादों में घिरे हों. जानकारी के अनुसार इससे पहले भी संतोष शर्मा रिश्वत लेते हुए एक बार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं. उस समय विभागीय जांच में मामला निपटा दिया गया. कहा तो यह भी जा रहा है कि ऊंची पहुंच के कारण उनका कोई कुछ भी बिगाड़ नहीं पाता है.