मुरैना। चंबल अंचल में बंदूक रखना लोग अपना रसूख मानते हैं. लोगों पर बंदूक प्रेम किस कदर हावी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अकेले मुरैना में 36 हजार लाइसेंसी बंदूकधारी हैं. इसी बंदूक प्रेम पर अब विद्युत वितरण कंपनी की नजर पड़ गई है. विद्युत वितरण कंपनी का बिजली उपभोक्ताओं पर 6.34 करोड़ का बिजली बिल बकाया है. जिसकी वसूली के लिए अधिकारियों ने नया तरीका निकाला है.
बिल नहीं भरने पर लाइसेंस होगा निरस्त बिल नहीं भरा तो लाइसेंस होगा रद्द
वसूली के लिए बिजली वितरण कंपनी ने प्रशासन से मदद मांगी है. इसके लिए जिले के सभी थानों से बंदूकधारियों की सूची मांगी है. इनमें से ऐसे बकाएदारों को छांटा जाएगा, जो बिजली विभाग के बकायेदार हैं. अगर बंदूकधारी नोटिस के बाद बिजली का बिल बकाया जमा नहीं करेगा तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.
634 करोड़ रु. बकाया बिजली का बिल
दरअसल, विद्युत वितरण कंपनी का उपभोक्ताओं पर 634 करोड़ रुपए बिल बकाया है. ये राशि लगातार बढ़ती जा रही है. बिजली विभाग ने पहले कनेक्शन काटने की कार्रवाई की थी, लेकिन कंपनी को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी के चलते बिजली कंपनी ने अब मुरैना में बकायेदारों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने का मन बना लिया है.
मांगी गई लाइसेंसधारियों की सूची
मुरैना के 26 थानों से शस्त्र लाइसेंस धारियों की सूची मांगी है, जिसमें बिजली विभाग के बकायेदारों के नाम निकाले जायेंगे, फिर उनको नोटिस जारी किये जायेंगे. अगर नोटिस के बाद भी बकाया जमा नहीं हुआ तो उनके शस्त्र लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. पहले चरण में 400 लोगों को नोटिस भेजने का टारगेट रखा गया है.