मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ITI के अतिथि 10 से अधिक अतिथि शिक्षकों को एक साल से नहीं मिला वेतन - no salary for last one year

मुरैना के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पदस्थ एक दर्जन से अधिक अतिथि प्राध्यापक वेतन नहीं मिलने की शिकायत लेकर एडीएम के पास पहुंचे, जहां एडीएम ने उनकी परेशानियों को नजरअंदाज कर दिया. जिसके बाद कलेक्टर से शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंचे.

salary not paid
अतिथि विद्वानों को एक वर्ष से नहीं मिला वेतन

By

Published : Feb 26, 2020, 10:07 PM IST

मुरैना। शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पदस्थ एक दर्जन से अधिक अतिथि प्राध्यापक एक साल से वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं, अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे अतिथि अध्यापकों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी उनकी परेशानी को अनसुना कर रहे हैं.

अतिथि विद्वानों को एक वर्ष से नहीं मिला वेतन

पॉलिटेक्निक कॉलेज में 14 अतिथि प्राध्यापक पदस्थ हैं, लेकिन मार्च 2019 से लेकर फरवरी 2020 तक का मानदेय उन्हें नहीं मिला है. एक प्राध्यापक का एक साल का वेतन लगभग डेढ़ लाख रुपए बकाया है.

अतिथि अध्यापकों का कहना है कि एक साल तक मानदेय नहीं मिलने की वजह से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. बच्चों के सामने खाने का भी संकट पैदा हो गया है. इसकी शिकायत जब अतिथि अध्यापकों ने एडीएम से की तो उन्होंने परेशानियों को नजरअंदाज कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details