मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंथेटिक दूध बनाने की डेयरी में छापामार कार्रवाई, नोवा कंपनी को करता था दूध सप्लाई - Mahesh Singh Rajput Dairy

मुरैना जिले में खाद्य विभाग की टीम ने एक बार फिर छापेमार कार्रवाई की है. महादेवपुरा गांव में सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्टरी में छापामारा गया, जहां से सिंथेटिक दूध बनाने का कैमिकल और अन्य सामान जब्त किया गया है.

खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई

By

Published : Oct 19, 2019, 3:37 PM IST

मुरैना। जिले में प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद अब जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीमों ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कस लिया है. मुरैना एसडीएम आरएस बाकना ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ महादेवपुरा गांव में सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्टरी में छापामारा जहां से सिंथेटिक दूध बनाने का कैमिकल और अन्य सामान जब्त किया गया है.

खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई

डेयरी संचालक सिंथेटिक दूध को नोवा दूध कंपनी को रोजाना सप्लाई करता था. एसडीएम को सूचना मिली कि महादेवपुरा में महेश सिंह राजपूत की डेयरी पर सिंथेटिक दूध बनाने का काम हो रहा है. जिसके बाद एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को लेकर महादेव पुरा गांव पहुंचे और डेयरी पर छापेमार कार्रवाई की.

कार्रवाई के दौरान टीम को पिकअप वाहन में कट्टियों में जाता हुआ 4 सौ लीटर दूध मिला. जिसका सैंपल लिया गया. इसके साथ ही डेयरी से 8 टीन कमान ब्रांड का रिफाइंड ऑयल, 5 टीन आरएम कैमिकल, 6 कट्टे पैक्ड और 2 कट्टे खुले हुए माल्टोस पाउडर मिला. वहीं कास्टिक पोटास का खुला कट्टा पाया गया, जिसकी मात्रा 40 किलो थी. इन सब के साथ में लिक्विड डिटरजेंट के 1 लीटर के दो डिब्बे, हाइड्रोजन पराक्साइड मिले है.

खाद्य विभाग ने सेंपल लेकर आगे की कार्रवाई के लिये कलेक्टर को पत्र लिखा है. एसडीएम ने बताया की इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details