मुरैना। जिले में प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद अब जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीमों ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कस लिया है. मुरैना एसडीएम आरएस बाकना ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ महादेवपुरा गांव में सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्टरी में छापामारा जहां से सिंथेटिक दूध बनाने का कैमिकल और अन्य सामान जब्त किया गया है.
डेयरी संचालक सिंथेटिक दूध को नोवा दूध कंपनी को रोजाना सप्लाई करता था. एसडीएम को सूचना मिली कि महादेवपुरा में महेश सिंह राजपूत की डेयरी पर सिंथेटिक दूध बनाने का काम हो रहा है. जिसके बाद एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को लेकर महादेव पुरा गांव पहुंचे और डेयरी पर छापेमार कार्रवाई की.