मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल में फिर सक्रिय हुए डकैत, गुड्डा गुर्जर ने ठेकेदार से मांगा तीन लाख का टेरर टैक्स - मुरैना गुड्डा गैंग

चंबल घाटी का नाम सुनते ही जेहन में डकैतों की तस्वीर उभरकर सामने आती है. जिनकी दहशत एक बार फिर यहां की फिजाओं में दिखने लगी है. गुड्डा गुर्जर डकैत की आमद से ग्रामीण परेशान हैं, जो हर वक्त डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

gudda gurjar gang
गुड्डा गुर्जर गैंग

By

Published : Jan 7, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 1:55 PM IST

मुरैना।चंबल अंचल में फिर से डकैत दस्तक दे रहे हैं. 30 हजार के इनामी गुड्डा गुर्जर डकैत का गिरोह मुरैना और उसके आस-पास के जिलों में दहशत फैला रहा है. गुड्डा गुर्जर जबरन लोगों से वसूली और उनके साथ मारपीट जैसी घटनाओं को आए दिन अंजाम दे रहा है. हाल ही में उसने एक ठेकेदार से तीन लाख रुपए के टेरर टैक्स की मांग की है.

चंबल में गुड्डा गुर्जर गैंग का आतंक

मुरैना के सुमावली क्षेत्र में सड़क निर्माण कर रही एक कंपनी के ठेकेदार से गुड्डा डकैत ने तीन लाख रुपए की फिरोती मांगी है. कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि गुड्डा और उसके साथियों ने उनके साथ लूटपाट की और कंपनी के ट्रक और सड़क निर्माण का काम करने वाली मशीनों में भी तोड़- फोड़ की है.

घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. देर रात इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की गैंग में शामिल 10 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने आकर 9 कर्मचारियों से मारपीट की और उनसे 15 हजार रुपए,10 मोबाइल, कपड़े, बिस्तर और अन्य सामान लूट ले गए. गिरोह के हमले से मजदूरों ने काम करने से मना कर दिया है. घटना के बाद पुलिस ने कर्मचारियों की शिकायत पर गुड्डा गुर्जर सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है.

बढ़ता जा रहा है गुड्डा गैंग का आतंक
गुड्डा गुर्जर गैंग का आतंक चंबल में तेजी से बढ़ रहा है. यह गिरोह मुरैना के साथ शिवपुरी और श्योपुर जिले में लूट और डकैती की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने गुड्डा गुर्जर पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस का कहना है कि गुड्डा गुर्जर की तलाश तेजी से की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.

Last Updated : Jan 7, 2020, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details